बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें छत्तीसगढ़ के रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से वाराणसी के बीच चलेंगी।

प्रयागराज में संगम स्नान और कुंभ मेले में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3000 स्पेशल गाड़ियों के संचालन के तहत इन ट्रेनों की व्यवस्था की है।

रायगढ़-वाराणसी स्पेशल (08251/08252)

रायगढ़ से: 25 जनवरी 2025 (शनिवार), दोपहर 2:00 बजे
वाराणसी पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 10:00 बजे
स्टेशन एवं समय:

  • चांपा (3:01 बजे, 3:03 बजे)
  • बिलासपुर (4:15 बजे, 4:25 बजे)
  • पेंड्रा रोड (5:46 बजे, 5:48 बजे)
  • अनूपपुर (6:35 बजे, 6:40 बजे)
  • शहडोल (7:24 बजे, 7:29 बजे)
  • कटनी (11:25 बजे, 11:30 बजे)
  • प्रयागराज छेवकी (सुबह 5:10 बजे, 5:20 बजे)

दुर्ग-वाराणसी स्पेशल (08791/08792)

दुर्ग से: 8 फरवरी 2025 (शनिवार), दोपहर 1:50 बजे
वाराणसी पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 10:00 बजे
स्टेशन एवं समय:

  • रायपुर (2:15 बजे, 2:20 बजे)
  • भाटापारा (3:00 बजे, 3:02 बजे)
  • उसलापुर (4:15 बजे, 4:25 बजे)
  • पेंड्रा रोड (5:43 बजे, 5:45 बजे)
  • अनूपपुर (6:32 बजे, 6:37 बजे)
  • कटनी (11:25 बजे, 11:30 बजे)
  • प्रयागराज छेवकी (सुबह 5:10 बजे, 5:20 बजे)

बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल (08253/08254)

बिलासपुर से: 22 फरवरी 2025 (शनिवार), सुबह 8:15 बजे
वाराणसी पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 10:00 बजे
स्टेशन एवं समय:

  • रायपुर (9:55 बजे, 10:00 बजे)
  • दुर्ग (10:55 बजे, 11:00 बजे)
  • गोंदिया (1:35 बजे, 1:55 बजे)
  • जबलपुर (8:40 बजे, 8:50 बजे)
  • कटनी (11:25 बजे, 11:30 बजे)
  • प्रयागराज छेवकी (सुबह 5:10 बजे, 5:20 बजे)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here