कोरबा,। जटगा पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके घर में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जलता हुआ घर रातभर देखती रही
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 जनवरी 2025 की शाम, जब वह रोजी-मजदूरी से लौटकर घर पहुंची, तो उसने देखा कि उसके घर से धुआं उठ रहा है। जब वह करीब गई, तो आरोपी दहराज सिंह मरपची को उसके घर से बाहर भागते हुए देखा। डर के कारण वह रात में अपने पड़ोसी के यहां रुक गई। अगले दिन सुबह घर लौटकर उसने पाया कि उसके कपड़े और राशन समेत अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे।
चरित्र को लेकर भी था संदेह
जांच में पता चला कि आरोपी दहराज सिंह, जो पीड़िता का परिचित है, उस पर चरित्र को लेकर संदेह करता था। पीड़िता ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।
जटगा पुलिस ने आरोपी दहराज सिंह पिता गोरेलाल मरपची (24 वर्ष), निवासी खोडरी, को 7 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 331(4), 326(छ) और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।