बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। एलायंस एयर जल्द ही इस प्रस्ताव को डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को भेजेगा। यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो यात्रियों को एक और नया गंतव्य मिल जाएगा।

विंटर शेड्यूल का समय रहेगा बरकरार

हालांकि, विंटर शेड्यूल में निर्धारित उड़ानों का समय समर शेड्यूल में भी यथावत रहेगा। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि उड़ानों के समय में बदलाव होगा, लेकिन अब पुराना समय ही लागू रहेगा।

फिलहाल पांच रूटों पर उड़ानें संचालित

इस समय बिलासपुर एयरपोर्ट से पांच रूटों पर विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं:

  • बिलासपुर-कोलकाता
  • बिलासपुर-दिल्ली (एक सीधी और एक जबलपुर-प्रयागराज होते हुए)
  • बिलासपुर-जबलपुर
  • बिलासपुर-प्रयागराज
  • बिलासपुर-अंबिकापुर

वर्तमान में इन सभी रूटों पर यात्रियों की पर्याप्त संख्या मिल रही है। इससे एयरलाइन कंपनियों को भी नई उड़ानें शुरू करने का प्रोत्साहन मिल रहा है।

महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त उड़ान का प्रयास विफल

हाल ही में महाकुंभ के दौरान एलायंस एयर ने अतिरिक्त उड़ान जोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह योजना पूरी नहीं हो पाई। अब महाकुंभ समाप्त होने के बाद हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं

पहले यह उड़ान जगदलपुर-रायपुर-बिलासपुर रूट से जोड़ने की योजना थी, लेकिन अंतिम रूट क्या होगा, यह डीजीसीए की मंजूरी और शेड्यूल जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा

बिलासपुर एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन पर जोर

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के मानकों को पूरा करने के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट में लगातार सुधार किए जा रहे हैं

  • टर्मिनल भवन के चेक-इन क्षेत्र को बेहतर किया गया है।
  • सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए वॉच टावर बनाए गए हैं और पुलिस जवानों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।
  • एयरपोर्ट की परिधि में बाउंड्री वॉल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी

  • डीवीओआर मशीन की स्थापना के लिए पहले जारी टेंडर में कुछ तकनीकी कमियां थीं, जिन्हें सुधारकर दुबारा टेंडर जारी किया गया है
  • टर्मिनल बिल्डिंग के एक्सटेंशन और एप्रन एक्सटेंशन के टेंडर भी बुधवार को ओपन होने थे, लेकिन इसमें देरी हो रही है।

यदि सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी होती हैं, तो बिलासपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद की उड़ान जल्द शुरू होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को और अधिक कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here