बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने गुरुवार को बिलासगुड़ी पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में आगामी होली पर्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
होली पर्व पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अधिकारियों को होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और नाकेबंदी पॉइंट्स को मजबूत किया जाए। इसके साथ ही सभी थानों में शांति समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करने और इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कहा गया।
मोदी के दौरे के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए सुरक्षा के तय मापदंडों के अनुसार तैयारियां करने को कहा।
उन्होंने वीआईपी सुरक्षा के तहत निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए:
✅ पार्किंग व्यवस्था
✅ बैठक स्थल की सुरक्षा
✅ कंटिन्जेंसी प्लानिंग
✅ प्रॉपर बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन
✅ बिलासपुर जिले और शहर में प्रवेश मार्गों पर सख्त नाकेबंदी
✅ सघन चेकिंग अभियान और आसूचना संकलन को मजबूत करना
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
बैठक के दौरान विभिन्न सुरक्षा उपायों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि होली पर्व और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनता के लिए यह समय सुगम और सुरक्षित रहे, इसके लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जाए।