बिलासपुर। नगर निगम की महापौर पूजा विधानी ने 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) का गठन कर दिया है। इस टीम में वरिष्ठ पार्षदों के साथ-साथ नए चेहरों को भी अवसर दिया गया है। एमआईसी के गठन में नगर निगम के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया गया है।
वरिष्ठता को प्राथमिकता
एमआईसी में वरिष्ठ पार्षदों को तरजीह दी गई है, खासकर वे पार्षद जो महापौर पद की दौड़ में शामिल थे। इनमें पांच बार निर्वाचित पार्षद श्याम साहू, तीन बार के पार्षद विजय ताम्रकार, मोती गंगवानी, प्रकाश यादव, संजय यादव, रुपाली गुप्ता, रेखा पांडेय और दो बार से पार्षद कुसुम महाबली, दिनेश देवांगन को शामिल किया गया है।
विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व
एमआईसी में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है:
- बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 8 पार्षद
- बेलतरा से 3 पार्षद
- बिल्हा से 2 पार्षद
- तखतपुर से 1 पार्षद
महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी
महापौर ने संगठन से विचार-विमर्श के बाद एमआईसी में 6 महिला सदस्यों को भी जगह दी है। इस फैसले से महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।
नई प्रतिभाओं को भी अवसर
एमआईसी में तीन नए चेहरों को पहली बार शामिल किया गया है। इनमें दो महिला पार्षद और एक पुरुष पार्षद हैं:
- केशरी इंगोले (वार्ड क्रमांक 11, संत कबीरदास नगर)
- सुनीता जगत (वार्ड क्रमांक 59)
- तिलक साहू (वार्ड क्रमांक 48)
नगर निगम के कार्यों में आएगी गति
महापौर ने होली से पहले एमआईसी गठन कर प्रशासनिक कार्यों को गति देने का संकेत दिया है। अब जल्द ही महापौर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक होगी, जिसमें नगर निगम के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की जाएगी।
संभावना है कि 20 मार्च से पहले एमआईसी बैठक होगी और मार्च के अंतिम सप्ताह में निगम का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद नगर निगम के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है।