बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में आधुनिक हेल्थ कियोस्क की स्थापना की गई है। यह कियोस्क यात्रियों को ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, विजन टेस्ट, कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट, एचबी टेस्ट, हार्ट रेट, कान की जांच जैसी आवश्यक चिकित्सीय जांच की त्वरित और किफायती सुविधा प्रदान कर रहा है।

आधुनिक तकनीक से लैस हेल्थ कियोस्क

यह हेल्थ कियोस्क अत्याधुनिक उपकरणों और डिजिटल तकनीक से सुसज्जित है, जिससे यात्रियों को सटीक और तुरंत रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। यह सुविधा न केवल आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान में मददगार होगी, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।

रेल कोच रेस्टोरेंट के पास खुला केंद्र 

बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में यह हेल्थ कियोस्क रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बगल में स्थापित किया गया है। यह हर दिन सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक यात्रियों और आम जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।

यात्रियों की सेहत की निगरानी होगी 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करेगा और उनकी रेलवे के प्रति विश्वसनीयता को मजबूत करेगा। इस सेवा से यात्रियों को मेडिकल जांच के लिए समय बचाने और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने में सहायक सिद्ध होगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here