बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे श्रद्धा भाव से अपने मुख्यालय में मनाई। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहान मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ निदेशक तकनीकी (संचालन एवं परियोजना/योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरांची दास, और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में विभिन्न विभागाध्यक्ष, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, एससी/एसटी एसोसिएशन व CISTEA के पदाधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डॉ. अंबेडकर को युगद्रष्टा बताया गया
अपने संबोधन में सीएमडी हरीश दुहान ने डॉ. अंबेडकर को शताब्दी में एक बार जन्म लेने वाली विलक्षण प्रतिभा बताते हुए उनके विचारों को समाज के लिए जागरण की मशाल बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों ने सामाजिक चेतना की नई लहर पैदा की, जिसने भारत को समानता और न्याय की ओर अग्रसर किया। दुहान ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिनाइयों पर विजय पाएं।
ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी रखे विचार
ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए SECL प्रबंधन का आभार जताया कि उन्होंने इतने गरिमामय ढंग से यह आयोजन किया।
वृद्धाश्रम में सेवा कार्य
जयंती समारोह के अंतर्गत SECL प्रबंधन ने बिलासपुर स्थित ‘माता रानी की कुटिया’ वृद्धाश्रम में कुर्सियाँ, स्टोरेज बॉक्स और मिठाइयाँ वितरित कीं, जो सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।