बिलासपुर। यात्रियों को बेहतर सेवा और गुणवत्तायुक्त खानपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन लगातार निगरानी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में 22 अप्रैल को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर औचक जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 24 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ कुल ₹32,405 का जुर्माना लगाया गया और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई।

स्टेशन पर बिना अनुमति खानपान बेचते पकड़े गए वेंडर

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन और मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वाणिज्य निरीक्षक और वाणिज्य पर्यवेक्षकों की टीम ने स्टेशन परिसर में औचक निरीक्षण कर अनाधिकृत खानपान वेंडरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि केवल अधिकृत वेंडरों को ही गाड़ियों और स्टेशनों पर खानपान सेवा देने की अनुमति है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सके।

ट्रेन में यूनिफॉर्म पहनाकर अवैध यात्रा, सुपरवाइजरों पर कार्रवाई

इस दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस में एक बड़ी अनियमितता भी सामने आई। ट्रेन में कार्यरत ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) के दो सुपरवाइजरों द्वारा तीन यात्रियों को पैसे लेकर अवैध रूप से ट्रेन में चढ़ाया गया था। इन यात्रियों को OBHS का यूनिफॉर्म पहनाकर वैध कर्मचारी की तरह यात्रा कराई जा रही थी।

जांच टीम ने इन तीनों फर्जी यात्रियों से ₹5,410 का जुर्माना वसूला और संबंधित सुपरवाइजरों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here