सतर्कता और सहायता सुविधाओं की जानकारी दी गई
बिलासपुर। रेल यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। 22 अप्रैल को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” अभियान के तहत आयोजित हुआ, जो कि 18 से 24 अप्रैल तक देशभर में चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महिला यात्रियों को जागरूक करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और यात्रा के दौरान संभावित जोखिमों से सचेत करना है।
नाटक के माध्यम से दिए गए संदेश:
- यात्रा के दौरान अजनबियों से अनावश्यक बातचीत से बचें।
- किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें।
- अकेले यात्रा करने पर अपनी सीट और कोच की जानकारी परिजनों को जरूर दें।
- आवश्यकता पड़ने पर महिला RPF टीम से सहायता लेने में संकोच न करें।
- किसी भी अन्य सुविधा या सहायता के लिए ‘रेल मदद’ मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
कई संस्थाओं का मिला-जुला कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट्स और गाइड्स के वीर आज़ाद ग्रुप एवं MLB ओपन ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की विशेषता रही महिला सुरक्षा पर केंद्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक, जिसमें सतर्कता, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों को सरल और संवेदनशील अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।
इस अभियान का मार्गदर्शन किया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जिला आयुक्त (स्काउट) अनुराग कुमार सिंह तथा जिला आयुक्त (गाइड) नेहा सिंह ने। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) दिलीप कुमार स्वाइन और जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जी. ज्योति देव के नेतृत्व में किया गया।