वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने कैमरे वितरित कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल में यात्रा को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 50 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को बॉडी वार्न कैमरे प्रदान किए गए हैं। ये कैमरे टिकट जांच के दौरान किसी भी अप्रिय या विवादित स्थिति में निगरानी और साक्ष्य के रूप में काम आएंगे।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने एक विशेष बैठक आयोजित कर कर्मचारियों को कैमरे सौंपे और उनके उपयोग से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने टीटीई को यात्रियों से संवेदनशील, मर्यादित एवं संयमित व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
तकनीक से पारदर्शिता और विश्वास में वृद्धि
इस अवसर पर अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि—