जांजगीर-चांपा में केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन, मन की बात और राम नवमी महोत्सव में की सहभागिता

जांजगीर-चांपा।
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में भाग लिया और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजनों से संवाद किया। उन्होंने जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम नंदेली, मेंहदी और अन्य स्थानों पर आयोजित आयोजनों में भाग लेकर जनभावनाओं से जुड़ने का प्रयास किया।


भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में किया संगठन को मजबूत करने का आह्वान

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में तोखन साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा –
“‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसी पहलें भारत के लोकतंत्र को अधिक प्रभावी बनाएंगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राष्ट्र की सुरक्षा, सेवा और शौर्य का प्रतीक है। ‘मोदी की गारंटी’ जनविश्वास का नाम है, और ‘विष्णु का सुशासन’ विकास की रीढ़ है।”

उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा और शक्ति जिलों में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोषी मनोज रात्रे, सरपंच संतोष गोंड़ (नंदेली), अमितेन्द्र सिंह (मुलमुला) समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


नंदेली में सुना प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’

ग्राम व्यासनगर नंदेली में भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष धनजीत सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर सुना।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए इसे एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र की संकल्प शक्ति और आधुनिक भारत की वीरता का प्रतीक बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शिक्षा की प्रगति और कोरिया जिले के आदिवासी किसानों द्वारा उत्पादित जैविक ‘सोन हनी’ की प्रशंसा भी की।

मंत्री तोखन साहू ने कहा,
“‘मन की बात’ केवल संवाद नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा है। छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर स्थान मिलना हम सबके लिए गर्व की बात है। यह राज्य की प्रतिभा, परिश्रम और परिवर्तनशीलता का प्रतीक है।”


राम नवमी महोत्सव में भाग लेकर जनआस्था से जुड़े

ग्राम मेंहदी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित राम नवमी महोत्सव में भी मंत्री तोखन साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान राम और हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा –
“राम मर्यादा और धर्म की स्थापना के प्रतीक हैं, जबकि हनुमान भक्ति, सेवा और संकल्प की प्रेरणा हैं। यह पर्व हमें बताता है कि राष्ट्र निर्माण का मार्ग भक्ति और कर्तव्य से होकर गुजरता है।”

उन्होंने मारुति सेवा समिति और ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए इसे जनआस्था और सामाजिक समरसता का उत्सव बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here