बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में अवैध सागौन लकड़ी की तस्करी रोकने पहुंची वन विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी 10 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 1 जून 2025 को कोटा वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेमरिया गांव में कुछ लोग अवैध रूप से सागौन लकड़ी काटकर बेच रहे थे। जब वन विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई करने पहुंची, तो आरोपियों ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही कोटा पुलिस हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम हैं –

  1. भुरुवा उर्फ अंधियार सिंह गोंड, उम्र 55 वर्ष
  2. सकून बाई गोंड, उम्र 40 वर्ष
    (दोनों निवासी ग्राम सेमरिया, थाना कोटा, जिला बिलासपुर)

पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। मामले में कुल 12 लोग आरोपी हैं, जिनमें से 10 अब भी फरार हैं। कोटा पुलिस का कहना है कि उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने इन आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी, और अवैध कार्य शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here