बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी में चरित्र शंका के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी को ईंट और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।
जंगल में छुपा था आरोपी, घेराबंदी कर पकड़ा गया
घटना 22 और 23 जून की दरम्यानी रात की है। मझवानी निवासी दशमत बाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दामाद पंचराम सौता ने अपनी पत्नी रात बाई को चरित्र शंका में ग्राम छतौना रगरापारा के जंगल में ले जाकर ईंट और डंडे से मार डाला। रिपोर्ट पर कोटा थाने में मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू हुई।
पुलिस को पता चला कि आरोपी पंचराम घटना के बाद घर के पीछे जंगल में छिपा हुआ है। टीम बनाकर घेराबंदी की गई और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या में इस्तेमाल ईंट और डंडा भी जब्त
आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल ईंट और डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद आरोपी पंचराम सौता (उम्र 40 वर्ष) निवासी छतौना रगरापारा को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
इस पूरे मामले में एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में जांच टीम बनाई गई थी। कार्रवाई में उप निरीक्षक राज सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, रवि कंवर, अंकित जायसवाल और महिला आरक्षक किरण राठौर का विशेष योगदान रहा।













