5 किलोमीटर पदयात्रा कर पाट बाबा घाट पहुंचे
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में रेत माफियाओं के बढ़ते आतंक और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और मंगला गांव के ग्रामीणों ने बरसते पानी में मंगला चौक से पाट बाबा रेत घाट तक करीब 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद सभी ने अवैध रेत घाट में उतरकर जल सत्याग्रह किया।
इस दौरान केशरवानी ने कहा कि प्रदेश में छड़, सीमेंट और ईंट जैसी सामग्री के रेट सरकार ने तय कर दिए हैं, लेकिन रेत के दाम आज भी माफिया तय कर रहे हैं। बारिश में रेत की खुदाई पर रोक होने के बावजूद जिले में रात के अंधेरे में अवैध खुदाई और परिवहन धड़ल्ले से जारी है।
रेत माफिया और खनिज विभाग की मिलीभगत
विजय केशरवानी ने खनिज विभाग, पुलिस और माफिया के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नदियों से रेत नहीं निकाली जा रही, तो जगह-जगह डंप कैसे हो रही है? उन्होंने कहा कि विभाग के लोग केवल डंप रेत की जब्ती दिखाकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि असली खेल नदियों में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 15 जून से खुदाई पर पर्यावरण संरक्षण मंडल की सख्त रोक है, लेकिन माफिया अब रात में रेत निकाल रहे हैं और जगह-जगह ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। बलरामपुर में तो एक सिपाही की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। बिलासपुर में भी लोग डर के मारे शिकायत नहीं कर पा रहे हैं।
प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस खुद खोलेगी मोर्चा
विजय ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस माफिया के ठिकानों की जानकारी खुद प्रशासन को देगी, और अगर उस दौरान कोई विवाद या अप्रिय घटना होती है तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जब्त रेत जरूरतमंदों को रियायती दर पर दी जाए
उन्होंने मांग की कि जो रेत प्रशासन द्वारा जब्त की जा रही है, उसे जरूरतमंदों को सस्ती दर पर दिया जाए, ताकि आम लोग अपना घर बनवा सकें और माफियाओं की कमाई बंद हो।
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। प्रमुख रूप से राजेंद्र साहू (डब्बू), भुनेश्वर यादव, स्वप्निल शुक्ला, शिल्पी तिवारी, अनिल यादव, जावेद मेमन, सुनील सोनकर, हिमांशु कश्यप, पुष्पेंद्र साहू, बबली खान, मनीष गढ़ेवाल, किशन पटेल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।