कुम्हारी तीसरे नंबर का शहर, अंबिकापुर, रायपुर, पाटन और विश्रामपुर को भी राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में खुद को अव्वल साबित किया है। केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के बिल्हा, बिलासपुर, कुम्हारी, अंबिकापुर, रायपुर, पाटन और विश्रामपुर जैसे सात शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं, बिलासपुर को तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा स्थान मिला है। इसी तरह कुम्हारी को 20 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान मिला है।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन नगरीय निकायों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, संबंधित महापौर, अध्यक्ष और नगर निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।

सुपर स्वच्छता लीग में भी छत्तीसगढ़ का जलवा

इस बार सर्वेक्षण में पहली बार शुरू की गई ‘स्वच्छता सुपर लीग’ श्रेणी में भी छत्तीसगढ़ ने जगह बनाई है।

  • अंबिकापुर (50 हजार से 3 लाख आबादी),
  • पाटन और विश्रामपुर (20 हजार से कम आबादी)
    इन तीनों शहरों ने सुपर लीग में नाम दर्ज कराया। यह सम्मान उन शहरों को मिलता है, जो लगातार तीन वर्षों में कम से कम एक बार टॉप 3 में रहे हों और इस साल टॉप 20 में आए हों।

रायपुर बना छत्तीसगढ़ का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर

राजधानी रायपुर को इस बार ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का पुरस्कार मिला है, जो बताता है कि शहर ने सफाई के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम किया है और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी विजेता नगर निकायों को बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। नागरिकों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों ने यह मुकाम दिलाया है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कहा कि यह केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि स्वच्छता के लिए किए गए ईमानदार प्रयासों की पहचान है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में राज्य के और भी नगर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here