गांव वालों ने कहा- अब लगने लगा है कि सरकार सुनती भी है

बिलासपुरकोटा ब्लॉक के आमगोहन गांव में आज समाधान शिविर में वो नज़ारा दिखा, जो लोगों के मन में शासन के प्रति भरोसा बढ़ा गया। इस शिविर में 2265 में से 2247 आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। ये वही गांव है, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 19 मई को सुशासन तिहार के दौरान पहुंचकर जनता से सीधे संवाद किया था। उसी के बाद आज यहां एक दिवसीय निराकरण शिविर आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन, बिजली, मकान, पेंशन, सड़क, पानी जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन दिए थे। इन आवेदनों पर तत्काल एक्शन लेते हुए आज के शिविर में राजस्व, पंचायत, बिजली, खाद्य, समाज कल्याण और ग्रामीण विकास विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और शिकायतों का निपटारा किया।

सीईओ संदीप अग्रवाल ने दी जानकारी
शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री के दौरे में मिले हर आवेदन पर हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। आज की तरह ही आगे भी कोशिश रहेगी कि हर समस्या का समय पर हल हो।”

उन्होंने बताया—

  • 46 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए जमीन चिन्हित हो गई है।
  • बेलगहना कॉलेज के लिए भी जमीन तय कर ली गई है।
  • विद्युत सब स्टेशन के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है।
  • 905 पीएम जनमन आवास और 2469 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं।

18 आवेदन प्रक्रियाधीन, जल्द होगा निराकरण
शिविर में कुल 2265 आवेदन मिले थे, जिनमें 2238 मांगे और 27 शिकायतें थीं। इनमें से 2247 आवेदनों का निराकरण हो चुका है, जबकि 18 अभी प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें जल्द सुलझाया जाएगा।

गांव वालों की प्रतिक्रिया – ‘अब सरकार पर भरोसा हुआ
गांव की रामरती बाई ने बताया, मुख्यमंत्री जी जब गांव आए थे, तब राशन कार्ड की समस्या रखी थी। हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कुछ होगा। लेकिन आज यहां पहुंचते ही राशन कार्ड मिल गया।

शिविर में मिला योजनाओं का लाभ

  • आयुष्मान वय वंदन कार्ड राम गुलाम, इंदिरा बाई और प्रमिला कश्यप को दिए गए।
  • 46 महिला समूहों को 83 लाख का क्रेडिट लिंकेज चेक और
  • 50 समूहों को सामुदायिक निवेश के लिए 30 लाख का चेक मिला।
  • मछली जाल, राशन कार्ड और अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

जनता से जुड़ा शिविर, भरोसे की नई शुरुआत
इस शिविर में जिला पंचायत सदस्य निरंजन पैंकरा, जनपद सदस्य कांति मरावी व परमेश्वर खुसरो, जनपद सीईओ युवराज सिंहा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सीईओ संदीप अग्रवाल ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

जिला पंचायत सदस्य पैंकरा ने कहा, अब सुशासन सिर्फ नारा नहीं, ज़मीनी सच्चाई बन गया है। मुख्यमंत्री जी के दौरे के बाद शासन ने जो तत्परता दिखाई है, उससे लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।”

आमगोहन में हुआ यह निराकरण शिविर दिखाता है कि सरकार जब चाहे, तो जमीनी स्तर पर भी जनता की समस्याओं का समाधान तेज़ी से किया जा सकता है। मगर, सवाल यह है कि ऐसी सक्रियता केवल उन गांवों में क्यों हैं जहां मुख्यमंत्री पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here