नगर निगम की कार्रवाई के बाद दिया जवाब, जनहित मुद्दों को उठाने की सजा बताया

बिलासपुर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई में कांग्रेस नेता त्रिलोकचंद श्रीवास का नाम सामने आने के बाद उनका बयान आया है। उन्होंने नगर निगम और राजस्व विभाग की ओर से की गई कार्रवाई को जनहित के मुद्दों को उठाने की सजा बताया है और खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

 “साबित कर दें अवैध प्लॉटिंग, तो हर सजा भुगतूंगा

नगर निगम और राजस्व विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई के बाद यह बताया गया कि कोनी क्षेत्र के खसरा नंबर 17 की भूमि को कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास और उनके परिजनों ने 13 टुकड़ों में अवैध रूप से काटा और बेचा। इन आरोपों पर  श्रीवास ने कड़ी आपत्ति जताई है

उन्होंने ृकहा कि मैं या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने आज तक न कोई अवैध प्लॉटिंग की है और न ही कोई अवैध निर्माण किया है। अगर नगर निगम यह साबित कर दे कि मैंने या मेरे परिवार ने अवैध प्लॉटिंग की है, तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं।

शासकीय जमीन पर कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई, अब बदले की कार्रवाई

श्रीवास ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों से कोनी के खसरा नंबर 147/3 और 173 में की गई अवैध प्लॉटिंग और शासकीय जमीन पर कब्जे के खिलाफ शिकायत की थी। यह जमीन लगभग एक एकड़ है, जिसे 32 टुकड़ों में काटकर बेचा गया। राजस्व विभाग की मिलीभगत से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हुआ, जिसकी मैंने शिकायत की थी। पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

उन्होंने आरोप लगाया कि अब मेरी छवि को धूमिल करने के लिए उल्टे मुझ पर कार्रवाई का दिखावा किया जा रहा है। कल जिन 13 टुकड़ों का जिक्र किया गया, वह भूमि मूल रूप से के.सी. पांडे और उनके भाइयों के नाम पर है, जिसे परिवारिक उपयोग हेतु कुछ हिस्सों में बेचा गया था। वहां ना कोई रोड, ना नाली, ना बाउंड्रीवाल बनाई गई है।

जनहित की आवाज़ उठाने का मिला इनाम

उन्होंने तंज कसा कि मैं लगातार जनहित के मुद्दों पर आवाज उठा रहा हूं और यही मेरी सजा बन गई है। मुझे डराने या बदनाम करने से मैं रुकने वाला नहीं हूं। सत्य के साथ मेरी लड़ाई जारी रहेगी और सच्चाई की जीत होगी।

नगर निगम का दावा और प्रशासन की अपील

मालूम हो कि इससे पहले नगर निगम की ओर से बताया गया था कि कोनी और बिरकोना क्षेत्र में छह लोगों की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई है, जिनमें कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का भी नाम शामिल है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा था कि शहर में बिना अनुमति की कोई भी प्लॉटिंग या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” श्रीवास ने इसी को लेकर अपना पक्ष रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here