बिलासपुर। रक्षाबंधन के दिन हुए एक दर्दनाक हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो छोटे बच्चे घायल हो गए। हादसा कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव के पास हुआ। यह दुर्घटना पेंड्रा एसडीएम ऋचा चंद्राकर की सरकारी गाड़ी से हुई, जिसे टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। सोमवार को पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता, 10 वर्षीय बेटे रिशु और 7 साल की बेटी मिंटी के साथ रक्षाबंधन मनाकर सेमरताल स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे तुर्काडीह ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की मदद से घायलों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया। बेटे रिशु का इलाज सिम्स में जारी है, जबकि बेटी मिंटी को छुट्टी दे दी गई है।

कोनी पुलिस का कहना है कि वाहन पेंड्रा एसडीएम के नाम पर पंजीकृत है। गाड़ी को थाने में जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, मृतका के परिवार और ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here