जगदलपुर। बस्तर में आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ये कार्यक्रम थे – विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस, मौन जुलूस और तिरंगा रैली, जिनका आयोजन भारतीय जनता पार्टी बस्तर इकाई ने किया था।
विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि भारत के बंटवारे ने लाखों लोगों को घर, परिवार और जिंदगी से दूर कर दिया था। यह दिन हमें देश की एकता, अखंडता और भाईचारा बनाए रखने का संकल्प दिलाता है।
इसके बाद उन्होंने मौन जुलूस में भाग लेकर विभाजन के पीड़ितों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
दिन का समापन तिरंगा रैली के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में साहू ने कहा, “तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है। इसे लहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”
इन तीनों कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।