नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से एंड्रॉयड यूजर्स को अपने फोन की कॉलिंग स्क्रीन में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। आपको शायद यह भी लग रहा हो कि आपने कोई बदलाव नहीं किया, फिर भी स्क्रीन का लुक और डिजाइन बदल गया।

यह बदलाव गूगल के फोन ऐप में आए नए “मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव” अपडेट की वजह से हुआ है। गूगल ने यह अपडेट सर्वर साइड से रोल आउट किया है, यानी आपको मैन्युअल अपडेट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ी। अगर आपका फोन ऑटो-अपडेट मोड पर है, तो यह अपने आप लागू हो गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बदलाव को लेकर अपनी नाराजगी जताई है, क्योंकि उन्हें पुराना इंटरफेस ज्यादा पसंद था।

क्या करना चाहिए अगर नया फीचर पसंद नहीं आ रहा?

अगर आपको यह नया कॉलिंग स्क्रीन डिजाइन पसंद नहीं आ रहा, तो चिंता की कोई बात नहीं। आप इसे पुराने रूप में वापस ला सकते हैं। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर “ऐप्स” सेक्शन में जाकर “फोन ऐप” चुनें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट मेन्यू पर टैप करें और “अनइंस्टॉल अपडेट्स” विकल्प पर क्लिक करें। इससे आपका फोन फैक्ट्री वर्जन पर लौट आएगा और पुराना डिजाइन वापस आ जाएगा। ध्यान रखें कि इससे आपकी कॉल हिस्ट्री या सेटिंग्स डिलीट न हों, इसलिए पहले बैकअप ले लें।

अगली बार ऐप अपने आप अपडेट न हो, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर “ऑटो-अपडेट” को डिसेबल कर दें। अगर आपको लगता है कि यह प्रक्रिया जटिल है, तो अपने नजदीकी मोबाइल सर्विस सेंटर से मदद ले सकते हैं।

यह बदलाव यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया गया है, लेकिन अगर यह आपको परेशानी दे रहा है, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here