बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सरकारी एयरलाइन एलायंस एयर पर बिलासपुर–दिल्ली सेक्टर की उड़ानें चुपचाप कम करने का आरोप लगाया है। समिति का कहना है कि अब सप्ताह में सिर्फ चार या पांच दिन ही उड़ानें चल रही हैं, जबकि शुरुआत में प्रतिदिन एक उड़ान और रविवार को दो उड़ानें हुआ करती थीं।
समिति ने बताया कि उड़ानों में कमी यात्रियों की कमी के कारण नहीं हुई है। रविवार को भी दिल्ली की फ्लाइट पूरी तरह फुल थी और उसके टिकट शनिवार से ही उपलब्ध नहीं थे। इससे साफ है कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त है। समिति का आरोप है कि असल कारण एलायंस एयर के पास विमान की कमी है।
यात्रियों की परेशानी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बिलासपुर–दिल्ली सेक्टर में टिकट की दरें अक्सर 8,000 रुपये से ऊपर जा रही हैं। समिति ने कहा कि यह स्थिति बताती है कि मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन उड़ानें घटाकर यात्रियों को असुविधा दी जा रही है।
समिति ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि या तो एलायंस एयर अतिरिक्त विमान उपलब्ध कराए, या फिर अन्य एयरलाइंस को बिलासपुर सेक्टर में ऑपरेशन की अनुमति दी जाए।
इस मुद्दे को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना रविवार को भी जारी रहा। इसमें बद्री यादव, रशीद बख्श, रामशरण यादव, समीर अहमद बबला, अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, प्रतीक तिवारी, संतोष पीपलवा, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक भंडारी, महेश दुबे, मनोज तिवारी, प्रकाश बहरानी, चित्रकांत श्रीवास, अमर बजाज, शेख अल्फाज, नारद श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल और अकील अली सहित कई लोग शामिल हुए।