मुंगेली। ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने नकली शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फास्टरपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध स्पिरिट बरामद की।

पुलिस ने मौके से 1 ट्रक टैंकर और 1 आल्टो कार समेत 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 46.68 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही सैकड़ों फर्जी स्टिकर, होलोग्राम, ढक्कन, नकली लेबल और नगद रकम भी मिली है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी भोपाल से बिलासपुर तक अवैध रूप से स्पिरिट की तस्करी करते थे। रास्ते में टैंकर से स्पिरिट निकालकर छोटे-छोटे जरीकेन में भरते और फर्जी लेबल लगाकर नकली शराब बनाकर बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रामगोपाल यादव (राजगढ़, म.प्र.)
  2. मलखान सिंह (हमीरपुर, उ.प्र.)
  3. महेंद्र अनुरागी (महोबा, उ.प्र.)
  4. भगवत सिंह बुंदेला (छतरपुर, म.प्र.)

जांच में सामने आया कि महेंद्र अनुरागी और भगवत सिंह के खिलाफ पहले से ही आबकारी और धोखाधड़ी के गंभीर केस दर्ज हैं।

इस बड़ी कार्रवाई में एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव और साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि ऑपरेशन बाज का मकसद नशे और अवैध कारोबार की जड़ों पर चोट करना है। नकली शराब के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here