10 दिसंबर तक डाले जा सकेंगे डाक मत-पत्र, कलेक्टोरेट में व्यवस्था की गई
विधानसभा चुनाव में बिलासपुर जिले के वोटों की गिनती कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकम्यूनिकेशन भवन में होगी। यहां रखी गई सीलबंद ईवीएम मशीनों की पहरेदारी सीआरपीएफ ने संभाल ली है। कलेक्टर पी. दयानंद का कहना है कि पूरे परिसर में सीआरपीएफ तैनात है और गाइडलाइन के मुताबिक फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।
www.blive.news से कलेक्टर ने कहा कि परिसर में सशस्त्र बल तैनात है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी भी निरंतर इसकी जांच करते रहेंगे। यदि इस दौरान किसी राजनैतिक दल का अधिकृत प्रतिनिधि यहां की गई सुरक्षा व्यवस्था की अपनी तसल्ली के लिए निगरानी करना चाहता है तो उनको भी अनुमति दी जाएगी।
मालूम हो कि बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीटों बिलासपुर, तखतपुर, बिल्हा, कोटा, मरवाही, बेलतरा और मस्तूरी में प्रदेश के दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में भी चुनाव हो रहे हैं। उनकी मतदान प्रक्रिया आगे की तारीखों में होने के कारण वोटों की गिनती 11 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों, अधिकारियों सुरक्षा बलों के सैनिकों व जवानों को बधाई देते हुए कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में सभी ने बहुत मेहनत की है। मतदान दलों ने भी ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य किया। उन्होंने मतदान दल परिजनों का भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। केशरवानी ने मांग की है कि ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लाने के दौरान पार्टी द्वारा नियुक्त अभिकर्ता की उपस्थिति हो। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए प्रतिबंधित किया जाए। अतिरिक्त ईवीएम, रिजर्व इकाईयां, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट यूनिट मतगणना सम्पन्न होने तक दूसरे स्ट्रांग रूम में सील करके रखी जाए।
10 दिसंबर तक डाले जा सकेंगे डाक मत पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन में तैनात जो कर्मचारी अधिकारी किसी कारण से सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपना वोट नहीं डाल पाए वे मंथन सभाकक्ष के ऊपर स्थित डाक मतपत्र शाखा में 10 दिसंबर तक मत का प्रयोग कर सकते हैं। ये सुविधा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगी।
ये लिफाफे डाकघर के माध्यम से निःशुल्क या स्वयं उपस्थित होकर जमा कराए जा सकते हैं। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को फॉर्म 12 के अनुसार डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर्मचारियों को भेजा जा चुका है। कलेक्टरोरेट स्थित मतपेटी में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोट डाले जा सकेंगे। इन्हें प्रतिदिन सुबह 11 बजे खोलकर विधानसभा वार छंटनी करने के बाद सील किया जाएगा। इस प्रक्रिया को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा स्वयं अभ्यर्थी भी देख सकते हैं। डाकमत पत्र जिला कोषालय बिलासपुर में जमा रखे जाएंगे, जिनकी मतगणना के दिन गिनती होगी।