जशपुरछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जुरूडांड गांव में मंगलवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के चराईडांड-बगीचा स्टेट हाइवे पर रात करीब 11 बजे हुई।

मृतकों की पहचान अरविंद करकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17), और खिरोवती यादव (32) के रूप में हुई है। घायलों में फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, और अन्य शामिल हैं। घायलों को तुरंत बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 18 गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

नशे में धुत था चालक, पिटाई से हुआ घायल

जानकारी के अनुसार, जुरूडांड गांव के करीब 150 श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ गणेश विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। तभी रायकेरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और जुलूस मातम में बदल गया। गुस्साई भीड़ ने बोलेरो चालक सुखसागर यादव को पकड़कर पीटा, जो नशे में था। घायल चालक को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधायक, कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास, और एसएसपी शशि मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया, और सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा इलाज की निगरानी कर रहे हैं।

सीएम ने की राहत की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया और ट्वीट कर कहा, “जशपुर के चराईडांड में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। घायलों के इलाज और सहायता के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस राहत राशि नाकाफी बताते हुए ट्वीट किया, “शर्म नहीं आती @vishnudsai जी! ग्रामीण शवों के साथ बैठे हैं, और आप 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देकर अहसान दिखा रहे हैं? कांग्रेस शासनकाल में ऐसी घटना पर हमने 50 लाख रुपये दिए थे। घायलों को 50-50 हजार रुपये देना भद्दा मजाक है।” उन्होंने मृतकों के लिए 50-50 लाख और गंभीर घायलों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here