मैथिल समाज बिलासपुर इकाई की बैठक रविवार को रेलवे कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज के उत्थान व लोगों के कल्याण की दिशा में काम करने का निर्णय लिया गया।

बिलासपुर में मैथिल समाज एक संगठन के रूप में पिछले एक वर्ष से एकजुट होकर आयोजनों के माध्यम से एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागिता निभा रहा है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने और समाज की मजबूती के लिए रविवार को समाज की बैठक रखी गई। बैठक में मैथिल समाज बिलासपुर  इकाई के पंजीयन कराने को लेकर चर्चा शुरू हुई। पंजीकृत संस्था के माध्यम से समाज के उत्थान व सामाजिक हित में काम करने की रूपरेखा तैयार की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की। इस दौरान बैठक में उपस्थित पुरुष व महिलाओं ने समाज के हित में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। वहीं आगामी बैठक 9 दिसंबर को निर्धारित की गई। उक्त बैठक में संगठन के संविधान का निर्धारण व पंजीकरण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक का संचालन बीके झा व मनोरंजन झा ने संयुक्त रूप से किया। रेलवे के बीके झा के आवास पर आयोजित इस बैठक में आलोक कुमार झा, एके झा, आरबी ठाकुर, मनोरंजन झा, एके ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, जगदानंद झा, दुर्गेश कुमार झा, राजेश कुमार झा, पीके मिश्रा, आनन्द चौधरी और अविनाश झा मौजूद रहे।

वहीं महिला मण्डल की ओर से अर्चना चौधरी, रचना मिश्रा, नेहा झा, नविता ठाकुर, रानी झा, रूपम झा, विजू झा व बच्चे भी शामिल रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here