वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग ने शुरू कर दी थी खोजबीन 

बिलासपुर। महासमुंद वन मंडल के बागबहरा परिक्षेत्र स्थित चंडी माता मंदिर परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही वन विभाग हरकत में आया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वीडियो में दिखा कि युवक ने जमीन पर कोल्ड ड्रिंक रखी और भालू उसे पीने लगा। जांच में पता चला कि यह वीडियो तखतपुर निवासी करण धुरी ने बनाया था। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत ऐसा कृत्य गंभीर अपराध है, क्योंकि अनुसूची-I में सूचीबद्ध प्राणियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कानूनन वर्जित है।

बिलासपुर वनमंडल के डीएफओ नीरज कुमार ने तुरंत टीम भेजकर आरोपी को तखतपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद महासमुंद वन मंडल को सौंप दिया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

कानून के अनुसार, भालू जैसे संरक्षित वन्य जीव के साथ छेड़छाड़, भोजन देना, फोटो खींचना, वीडियो बनाना या आकर्षित करना अपराध है, जिसके लिए 3 से 7 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वन्य प्राणियों से दूरी बनाए रखें और उनके प्राकृतिक व्यवहार में हस्तक्षेप न करें। विभाग ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो न केवल जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि बनाने वालों को जेल की सजा भी दिला सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here