बिलासपुर। एसईसीएल में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 75 कोयला खनिक श्रमवीरों को सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी समारोह वसंत विहार स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे। अध्यक्षता एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने की। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार सहित विभिन्न समितियों, श्रमिक संघों और विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही।

खनिकों के योगदान को सराहा साहू ने 

अपने संबोधन में तोखन साहू ने विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए विश्वकर्मा अवॉर्ड्स की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में श्रमवीरों का योगदान अमूल्य है। विधायक सुशांत शुक्ला ने भी खनिकों को सच्चा श्रमयोगी बताते हुए उनके समर्पण को ऊर्जा सुरक्षा की नींव बताया।

सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि आज एसईसीएल परिवार अपने असली विश्वकर्मा—खनिक श्रमवीरों—को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहा है।

पौधरोपण और स्वच्छता संकल्प

अतिथियों ने आगमन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता ही सेवा अभियान से हुई, जिसमें सभी उपस्थितों ने स्वच्छता की शपथ ली।

इसके बाद खदानों में ऑपरेशन, मेंटेनेंस और सुपरवाइजरी कार्यों में संलग्न 75 नियमित व संविदा कर्मियों को सम्मानित किया गया।

17 गतिविधियों का आयोजन

विश्वकर्मा जयंती पर एसईसीएल द्वारा “एसईसीएल-17: विश्वकर्मा सेवा संकल्प अभियान” भी चलाया गया। इसके तहत मुख्यालय और सभी संचालन क्षेत्रों में श्रमिक कल्याण से जुड़ी 17 गतिविधियों का आयोजन हुआ। इनमें स्वास्थ्य शिविर, सतर्कता शपथ, रक्तदान, वित्तीय जागरूकता, सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता, नशामुक्ति और वृक्षारोपण जैसी पहल शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here