गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के बाद अब कारोबारी जगत को निशाना बनाया जा रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक पेट्रोल पंप संचालक से रेत का बड़ा ऑर्डर दिलाने के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
छह महीने तक चला फर्जीवाड़ा
पीड़ित कारोबारी अमित गुप्ता ने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों ने फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेजों के सहारे 1 करोड़ 69 लाख रुपये हड़प लिए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के रहने वाले कुल पांच आरोपियों ने छह महीने तक उन्हें झांसे में रखा और रेत से जुड़े बड़े काम का आश्वासन दिया।
शिकायत दर्ज होने पर खुली पोल
अमित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह रेत ऑर्डर से जुड़े कार्यों के लिए बताए गए स्थानों पर पहुंचे तो वहां कोई काम नहीं मिला। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनूपपुर जिले के रहने वाले तीन अन्य आरोपी संतोष सिंह, अरविंद शर्मा और विकास सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2), और 61(2)(a) के तहत अपराध दर्ज किया है।