बिलासपुर। शहर के होटल सेंट्रल प्वाइंट में सेमिनार के नाम पर लोगों से 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने खुद को साइट बैंक और डिजिटल करेंसी में निवेश कराने वाली कंपनी बताकर मोटे मुनाफे का लालच दिया। कुछ दिन मुनाफा देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूट्यूब विज्ञापन से शुरू हुआ खेल
शहर निवासी मनीराम पटेल ने बताया कि यूट्यूब और अन्य साइटों पर प्रतिदिन एक प्रतिशत मुनाफे का विज्ञापन देखकर उन्होंने संपर्क किया। कंपनी के नंबर पर बात करने पर उन्हें जूम मीटिंग में जोड़ा गया, जहां ऑनलाइन मुनाफा कमाने का तरीका समझाया गया।
होटल में सेमिनार, बड़े-बड़े वादे
कुछ दिन बाद 24 जून को आरोपी सादाय भेसारी, जफर इमाम, गंगाची कुमार, दिलेरुका मुंडा, नाकात कुमार और शुभम सिंह होटल सेंट्रल प्वाइंट पहुंचे। वहां आयोजित सेमिनार में मनीराम के साथ नील मिश्रा, रवि साहू, अक्षय कुमार टेकाम और राम स्वरूप साहू भी शामिल हुए। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि वे डिजिटल करेंसी में निवेश कर हर दिन एक प्रतिशत मुनाफा देते हैं। उनकी बातों में आकर पीड़ितों ने करीब 24 लाख रुपये जमा कर दिए।
मुनाफा बंद, फिर बहानेबाज़ी
शुरुआत में निवेशकों को कुछ दिनों तक रोजाना मुनाफा मिलता रहा, लेकिन जल्द ही रुपये आना बंद हो गए। जब निवेशकों ने सवाल किए तो कंपनी प्रतिनिधियों ने कभी सॉफ्टवेयर हैक होने का बहाना बनाया, तो कभी गोलमोल जवाब दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया केस
ठगी की भनक लगते ही निवेशकों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।