कई आईएएस अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार बदला

रायपुर। राज्य शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आईएएस अधिकारियों के विभागीय प्रभार और पदस्थापना में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कुछ को नए विभागों का प्रभार देकर रिलीव किया गया है।

रेणु जी पिल्ले को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ-साथ व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग के साथ प्रशासन अकादमी और राजस्व मंडल, बिलासपुर का प्रभार सौंपा गया है। सोनमणि बोरा को आदिम जाति और अल्पसंख्यक विकास विभाग के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार दिया गया है।

डॉ. रोहित यादव को ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग का नया दायित्व सौंपा गया है। इस बदलाव के बाद पी. दयानंद जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गए हैं। अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन और जन शिकायत निवारण के साथ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का प्रभार दिया गया है।

मुकेश बंसल को वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग के साथ विमानन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसके चलते बसवराजू एस. विमानन विभाग से मुक्त कर दिए गए। अंकित आनंद को आवास एवं पर्यावरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के साथ पर्यावरण संरक्षण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।

भुवनेश यादव को समाज कल्याण विभाग के साथ योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का कार्यभार मिला है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के साथ राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का प्रभार सौंपा गया।

इसी क्रम में रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ संचालक, विमानन की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. फरिहा आलम को स्कूल शिक्षा और श्रम विभाग के साथ खाद्य विभाग का निदेशक बनाया गया है।

इसके अलावा, जितेंद्र यादव को रायगढ़ जिला पंचायत से स्थानांतरित कर राजनांदगांव का कलेक्टर बनाया गया है। लोकेश कुमार को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि अभिजीत पठारे को दुर्ग से स्थानांतरित कर रायगढ़ जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह आदेश राज्यपाल के नाम से सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है और सभी पदस्थापना अस्थायी तौर पर आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here