जांजगीर-चांपा। पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में शनिवार शाम हसदेव नदी में नहाने गए पांच लोग तेज बहाव में बह गए। हादसा करीब शाम 5 से 6 बजे के बीच हुआ। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक युवक और एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीन लोग अब तक लापता हैं।
बचाए गए युवक-युवती ने बताया कि वे और उनके लापता साथी बिलासपुर के सरकंडा और दयालबंद इलाके से पिकनिक मनाने आए थे। घटना के समय हल्का अंधेरा हो चुका था और पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया। इसी दौरान तेज धारा में सभी पांचों बहने लगे।
नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत छलांग लगाकर बचाव की कोशिश की। लक्ष्मी शंकर (अकलतरा) और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर) को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई तेज बहाव में बह गए।
नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है। रात और अंधेरे के कारण अभियान में दिक्कत आ रही है। बलौदा तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और लापता लोगों की तलाश तेज की जा रही है।
लगातार बारिश के चलते जिले की अधिकतर नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रशासन बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद लोग खतरे की परवाह किए बिना नदी किनारों पर जा रहे हैं।