हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार और मंत्री तोखन साहू से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की
बिलासपुर। डबल इंजन सरकार के दावों के बीच बिलासपुर को हवाई सुविधा में डबल झटका लगा है। एलायंस एयर के नए विंटर शेड्यूल में दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर के लिए उड़ानों की संख्या घटा दी गई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे बिलासपुर की उपेक्षा बताया है।
अब केवल तीन दिन दिल्ली उड़ान
पहले बिलासपुर से दिल्ली की उड़ानें सप्ताह में पांच दिन चलती थीं, लेकिन अब इन्हें घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है। इनमें से एक उड़ान प्रयागराज होकर जाएगी। साथ ही जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी उड़ानों की संख्या कम कर दी गई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एयरपोर्ट से एक भी उड़ान नहीं होगी।
अजीब रूटिंग पर सवाल
समिति ने बताया कि विंटर शेड्यूल इस तरह बनाया गया है कि दिल्ली से विमान पहले बिलासपुर आएगा, फिर जबलपुर होते हुए जगदलपुर जाएगा। लौटते समय जगदलपुर से सीधा जबलपुर होकर दिल्ली जाएगा। समिति का कहना है कि जगदलपुर-जबलपुर के बीच यात्रियों की संख्या बहुत कम होती है, जबकि बिलासपुर से जगदलपुर के बीच सीधी उड़ान की मांग अधिक है। उनका कहना है कि जगदलपुर से दिल्ली की कनेक्टिविटी वाया बिलासपुर होनी चाहिए, न कि जबलपुर के रास्ते।
केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप की मांग
समिति ने केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू से अपील की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और सप्ताह के सातों दिन उड़ानें बहाल कराएं। समिति का कहना है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्री रामबहादुर नायडू से बिलासपुर की हवाई सेवा बढ़ाने की बात हुई थी, फिर भी उड़ानों में कटौती होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
धरना जारी, लोग जुटे
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। आंदोलन में रवि बनर्जी, डॉ. प्रदीप कुमार राही, नारद श्रीवास, रवि तिवारी, प्रेमदास मानिकपुरी, सतीश यादव, रामशंकर शुक्ला, महेंद्र श्रीवास, शिरीष कश्यप, आशुतोष शर्मा, शेख अल्फाज, केशव गोरख, देवेंद्र ठाकुर, राशिद बक्श, चित्रकांत श्रीवास, अमर बजाज, समीर अहमद, बबला महेश दुबे, मनोज तिवारी सहित कई लोग शामिल रहे।
समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उड़ानें बहाल नहीं की गईं, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।