बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में देर रात शराब की अवैध बिक्री के दौरान हुआ विवाद जानलेवा साबित हो गया। तिफरा शराब दुकान के पास दो दोस्तों ने शराब खरीदने की कोशिश की, लेकिन कीमत ज्यादा बताने पर बात झगड़े में बदल गई। इस दौरान शराब बेच रहे लोगों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार किशन यादव और साहिल खटिक रात करीब 3 बजे सीपत लूथरा से बिलासपुर लौट रहे थे। साहिल कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर बाबा खटिक का बेटा था। तिफरा पहुंचने पर दोनों ने शराब पीने के लिए दुकान का रुख किया, लेकिन दुकान बंद थी। पास में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। जब युवकों ने शराब मांगी तो एक पाव की कीमत 250 रुपये बताई गई। दोनों ने इसे महंगा बताया तो बहस शुरू हो गई।
देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और शराब बेचने वाले आरोपियों ने किशन और साहिल को बुरी तरह पीट दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़े रहे।
सुबह करीब 5.30 बजे चखना सेंटर चलाने वाला साहिल साहू वहां पहुंचा तो उसने दोनों को खून से लथपथ पड़ा देखा और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने साहिल खटीक को मृत घोषित कर दिया। किशन यादव का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना देने वाले साहिल साहू की भूमिका भी संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।