“आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत हुआ विशेष कैंप
बिलासपुर। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत निष्क्रिय बैंक खातों की रकम लौटाने के लिए आज बिलासपुर में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में कुल ₹140.01 लाख की राशि 133 निष्क्रिय खातों से खाता धारकों को वापस की गई।
शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक (लीड बैंक कार्यालय, बिलासपुर) द्वारा जिला पंचायत के प्रार्थना सभा भवन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” वाकई सराहनीय है, क्योंकि इससे ऐसे हजारों खाताधारकों को अपनी वर्षों पुरानी पूंजी वापस पाने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक कलेक्टोरेट शाखा ने जिला पंचायत बिलासपुर के तीन खातों में ₹31 लाख से अधिक की राशि लौटाई, वहीं निष्क्रिय खाताधारक दुलारिन बाई को ₹7.49 लाख की रकम वापस की गई। इस अवसर पर उन्हें बैंक की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्र-1) अविनाश सोनी ने कहा कि बैंकों को इस अभियान के माध्यम से ऐसे सभी निष्क्रिय खातों की पहचान कर उन्हें सक्रिय करना चाहिए ताकि लोगों को उनका हक मिल सके। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को तीन खातों की रकम वापसी का प्रमाण पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री अशोक साहू सहित कई राष्ट्रीय और निजी बैंको- जैसे पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, यस बैंक, बंधन बैंक, एलआईसी और एसबीआई लाइफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में बैंकों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने निष्क्रिय खाताधारकों से सीधे संपर्क कर वर्षों से पड़ी राशि के निपटान की प्रक्रिया पूरी की।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश उरांव ने किया।