बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) के वर्ष 2025-27 के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। चुनाव 27 नवंबर को होंगे और 28 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार से चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
मतदाता सूची 17 अक्टूबर को, नामांकन प्रक्रिया 31 से
चुनाव अधिकारी समिति के अनुसार, 17 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर को दावा-आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी, जिनका निराकरण होने के बाद 30 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।
31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वितरित और जमा किए जाएंगे, जबकि 7 नवंबर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि होगी।
नामांकन पत्रों की जांच 11 नवंबर को होगी और 12 नवंबर शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची प्रकाशित की जाएगी।
उम्मीदवार अपने नाम 13 से 14 नवंबर तक वापस ले सकेंगे, जिसके बाद 18 नवंबर को अंतिम सूची जारी होगी।
27 नवंबर को मतदान और 28 नवंबर को मतगणना होगी, जबकि 1 दिसंबर को विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
अगस्त तक शुल्क जमा करने वालों को ही मिलेगा मतदान अधिकार
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव वरुणेंद्र मिश्रा ने अधिवक्ता सदस्यों को सूचित किया है कि केवल वे सदस्य, जिन्होंने अगस्त 2025 तक का मासिक शुल्क जमा कर दिया है, उनके नाम ही मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
जो सदस्य अब तक शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं, वे 16 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शुल्क जमा कर सकते हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।
निर्वाचन और अपीलीय समिति गठित
चुनाव प्रक्रिया के संचालन हेतु एडवोकेट अनूप मजूमदार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि बी. एन. नंदे और शिशिर दीक्षित को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, तीन सदस्यीय अपीलीय समिति भी गठित की गई है, जो चुनाव संबंधी विवादों पर निर्णय लेगी।