हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रैली और धरना देकर की अपील- रायपुर-दुर्ग-भिलाई से आगे भी हो छत्तीसगढ़ का विकास

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आंदोलन को रविवार को छह वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर समिति ने बिलासा दाई मठ से नेहरू चौक तक विशाल रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे अपने आगामी 1 नवंबर के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290 एकड़ जमीन की वापसी और 500 करोड़ रुपए के अनुदान की घोषणा करें।

समिति का कहना है कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का विकास रायपुर-दुर्ग-भिलाई क्लस्टर तक सीमित रहा है। बिलासपुर, अंबिकापुर और बस्तर जैसे क्षेत्र भी राज्य की प्रगति में समान भागीदारी चाहते हैं। यदि बिलासपुर को 4C श्रेणी का एयरपोर्ट मिल जाए तो शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलेंगे।

रविवार को बिलासा दाई के मठ में धरना देकर आंदोलन की शुरुआत की गई। इसके बाद रैली हतरी चौक, सदर बाजार, गोलबाजार होते हुए नेहरू चौक तक निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने “290 एकड़ जमीन लौटाओ, बिलासपुर में 4C एयरपोर्ट बनाओ” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरना स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाज प्रतिनिधियों और राजनीतिक नेताओं ने एकजुट होकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई। प्रमुख रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व महापौर रामशरण यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे, अधिवक्ता संघ के चंद्रशेखर बाजपेयी, देवाशीष धारा, लकी यादव, जसवीर सिंह चावला, विजय केसरवानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समाज के विभिन्न वर्गों — निषाद समाज, सिंधी समाज, सिख समाज, ब्राह्मण समाज, रेलवे मजदूर संघ, आदर्श युवा मंच, बोदरी नगर पंचायत प्रतिनिधि मंडल और अनेक नागरिक संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली के दौरान समिति द्वारा जनजागरण पर्चे भी बांटे गए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार से न केवल मध्य भारत का संपर्क बेहतर होगा, बल्कि यह पूरा क्षेत्र निवेश और रोजगार का केंद्र बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here