बिलासपुर। चक्रवात मोंथा के प्रभाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। बिलासपुर–तिरुपति एक्सप्रेस (संख्या 17481) का प्रस्थान समय सात घंटे आगे बढ़ा दिया गया। मंगलवार को यह ट्रेन अपने तय समय 15:35 बजे की बजाय रात 22:35 बजे बिलासपुर से रवाना हुई।
रेलवे ने टाटा–एर्नाकुलम (18189), हावड़ा–सिकंदराबाद (12703) और हावड़ा–एसएमवीबी (बेंगलूरु) (12245) अप ट्रेनों को टिटलागढ़, लखनादौन, नागपुर और बल्हारशाह मार्ग से डायवर्ट करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि यह पहले की तरह सामान्य मार्ग से चलाई जाएगी। वहीं, डाउन दिशा की गाड़ियां जैसे एर्नाकुलम–पटना (22643), एर्नाकुलम–हावड़ा (22878), कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ (22503) और एसएमवीबी–हटिया (18638) को भी अन्य मार्गों से संचालित किया जा रहा है। चक्रवात की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय सुरक्षा और सुगमता दोनों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या स्टेशन से नवीनतम जानकारी लेकर ही यात्रा करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।














