बिलासपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोंदिया से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा की सुविधा देगी। ट्रेन संख्या 08843/08844 गोंदिया–बरौनी–गोंदिया के बीच चार-चार फेरे के लिए चलाई जाएगी।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 08843 गोंदिया–बरौनी स्पेशल 3, 4, 8 और 9 नवंबर 2025 को गोंदिया से रवाना होगी, जबकि 08844 बरौनी–गोंदिया स्पेशल 4, 5, 9 और 10 नवंबर को बरौनी से चलेगी। सभी श्रेणी में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं, यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर सकते हैं।

गाड़ी संख्या 08843 गोंदिया से शाम 5.15 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी तथा अगले दिन शाम 7.20 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08844 बरौनी से रात 10.25 बजे रवाना होकर रास्ते के ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 2.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी-थ्री और 1 एसी-टू कोच शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here