बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) और कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ़ओ) ने पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए इस वर्ष ‘DLC 4.0’ विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार नवंबर 2025 के दौरान आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी पेंशनभोगी आसानी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा कर सकें और उनकी पेंशन का भुगतान निर्बाध रूप से जारी रह सके।
एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक (शनिवार और रविवार को छोड़कर) विशेष शिविर लगाया जाएगा। पेंशनभोगी यहां नि:शुल्क अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।
विभिन्न क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे शिविर
मुख्यालय के साथ-साथ एसईसीएल के सभी संचालन क्षेत्रों में भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है —
- कोरबा क्षेत्र – 4 से 5 नवंबर
- रायगढ़ क्षेत्र – 6 से 7 नवंबर
- गेवरा क्षेत्र – 10 से 11 नवंबर
- कुसमुण्डा क्षेत्र – 12 से 13 नवंबर
- जमुना–कोतमा क्षेत्र – 13 से 14 नवंबर
- चिरमिरी क्षेत्र – 17 से 19 नवंबर
- बैकुंठपुर क्षेत्र – 20 से 21 नवंबर
- भटगांव क्षेत्र – 5 नवंबर
- बिश्रामपुर क्षेत्र – 6 नवंबर
- हसदेव क्षेत्र – 10 से 12 नवंबर
- सोहागपुर क्षेत्र – 10 से 11 नवंबर
- जोहिला क्षेत्र – 12 से 13 नवंबर तक।
जरूरी दस्तावेज साथ लाना न भूलें
शिविर में आने वाले पेंशनभोगियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक पासबुक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना जरूरी होगा।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने नजदीकी शिविर में जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अवश्य जमा करें। ऐसा न करने पर पेंशन भुगतान अस्थायी रूप से रोका जा सकता है।













