रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम इस बार युवाओं की रफ्तार, जोश और रोमांच का केंद्र बनेगा। आगामी 8 और 9 नवंबर को यहां होने जा रहा एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन रजत जयंती समारोह का बड़ा आकर्षण रहेगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की नई ऊर्जा, नवाचार और युवा सामर्थ्य का प्रतीक बनने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी ‘सेफ ड्राइविंग’ की सीख

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को “सेफ ड्राइविंग” का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है, और इस ऊर्जा को सही दिशा देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जीवन अनमोल है, इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर रेसिंग न करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच का संदेश फैलाने का अवसर भी है।


सुरक्षित रेसिंग का नया उदाहरण

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य केवल मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं में सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा की भावना जगाना भी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने कहा, “हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं — यही इस प्रतियोगिता की असली सोच है।”
इस प्रतियोगिता में रेसिंग सड़क पर नहीं, बल्कि विशेष रूप से तैयार सुरक्षित रेसिंग ट्रैक पर होगी, जहाँ सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।


देशभर के राइडर्स जुटेंगे रायपुर में

इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स हिस्सा लेंगे। एमआरएफ के सहयोग से आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर नई पहचान दिलाने जा रही है। आयोजन को लेकर रायपुर में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


युवा शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह रजत जयंती समारोह केवल अतीत की उपलब्धियों का स्मरण नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल गति से नहीं, बल्कि संयम, संकल्प और सकारात्मक सोच से जाना जाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here