बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2025-26 में केवल 216 दिनों में 150 मिलियन टन माल लोडिंग पूरी कर रेलवे ने अब तक का सबसे तेज़ रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय है। वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 265 दिनों में, 2023-24 में 244 दिनों में और 2024-25 में 226 दिनों में पूरा हुआ था।

यह सफलता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उत्कृष्ट कार्यक्षमता और भारतीय रेलवे के समग्र विकास में उसकी अग्रणी भूमिका को दर्शाती है। माल लदान में यह उपलब्धि कोयला, इस्पात, सीमेंट, खाद्यान्न और खनिज पदार्थों की समयबद्ध और सतत आपूर्ति के माध्यम से संभव हुई है।

रेलवे की यह दक्षता देश के तापघरों, इस्पात संयंत्रों और औद्योगिक इकाइयों को निरंतर ऊर्जा और संसाधन उपलब्ध कराते हुए औद्योगिक प्रगति को नई दिशा दे रही है।

इस रिकॉर्ड में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडलों का विशेष योगदान रहा। लगातार बढ़ती माल ढुलाई से स्पष्ट है कि रेलवे की संरचनात्मक और परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लाइन दोहरीकरण, तीसरी और चौथी लाइन निर्माण, यार्ड आधुनिकीकरण तथा विद्युतीकरण जैसे कार्यों ने गति और दक्षता दोनों में इजाफा किया है।

माल परिवहन के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के क्षेत्र में भी सराहनीय काम किया है। विभिन्न पर्वों के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन— जैसे श्रावणी स्पेशल, पूजा स्पेशल, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें— यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने में सफल रही हैं।

हर टन के साथ आगे बढ़ता भारत” के मंत्र को साकार करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह केवल माल परिवहन में ही नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और यात्रियों की सेवा में भी अग्रणी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here