राज्योत्सव न रद्द करने पर भी उठाए सवाल 

बिलासपुर, 4 नवंबर। गतौरा स्टेशन के पास कोरबा मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय पर तीखा हमला बोला है। हादसे के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-01 ने शहीद विनोद चौबे प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


💬 सिस्टम पूरी तरह फेल, रेल मंत्री दें इस्तीफा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देशभर में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं, लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव न तो इस्तीफा दे रहे हैं, न ही कोई ठोस सुधार कर रहे हैं।
पार्टी का कहना है कि “संचार प्रणाली के कंप्यूटरीकरण के बाद से रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। रेलवे दावा करता है कि एक ही ट्रैक पर कई ट्रेनें सुरक्षित दूरी बनाकर चलती हैं, पर यह हादसा साबित करता है कि पूरा सिस्टम फेल है और यात्रियों की जान अब भगवान भरोसे है।”


⚠️ ‘इतना भीषण हादसा, राज्योत्सव जारी रखना असंवेदनशीलता’

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि हादसे की गंभीरता के बावजूद बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया, जबकि इस समय घायलों की मदद और राहत कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। पार्टी ने कहा कि “राज्योत्सव से ज़्यादा ज़रूरत घायलों की जान बचाने की है। सरकार ने असंवेदनशील रवैया दिखाया है।”


💰 मुआवजे और कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने मांग की कि —

  • मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ मुआवजा,
  • गंभीर घायलों को ₹50 लाख,
  • सामान्य घायलों को ₹5 लाख सहायता राशि दी जाए।
    इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को रेल विभाग में नियमित नौकरी देने की भी मांग रखी गई।
    साथ ही पार्टी ने बिलासपुर ज़ोन के जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

🕯️ कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, राजू यादव, पूर्व पार्षद रमाशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला, शेख नजीरुद्दीन, आशुतोष शर्मा, अयाज़ खान, अहमद असद, रवि गेडाम, रमज़ान गौरी, कृष्ण मुरारी बाजपेयी, रितेश मसीह, वकार खान, वसीम बख़्स, अखलाक खान, कमल गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


#BilaspurTrainAccident #ChhattisgarhCongress #AshwiniVaishnaw #RailwayAccident #KorbaMEMU #TrainCollision #BilaspurNews #PoliticalReaction #IndianRailways #BreakingNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here