आपात बैठक में सर्वसम्मति से फैसला, 27 नवंबर को होगा मतदान

बिलासपुरछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) के आगामी चुनाव को लेकर सोमवार को कार्यकारिणी की आपात बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चुनाव तय तारीख पर ही कराए जाएंगे और पूरा चुनाव कार्यक्रम संघ की देखरेख में ही संपन्न होगा

आपात बैठक में हुआ अहम फैसला

संघ के प्रभारी कार्यकारिणी सदस्यों ने आज दोबारा प्रभार ग्रहण करते हुए बैठक बुलाई। इसमें यह तय किया गया कि अब संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया की सभी जिम्मेदारियां हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के पास रहेंगी।

चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी

संघ के वर्तमान सचिव वरुणेंद्र मिश्रा ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज शाम 5 बजे किया गया।
नया चुनाव शेड्यूल इस प्रकार है –

  • 13 से 14 नवंबर: नामांकन पत्रों का वितरण
  • 14 से 17 नवंबर: नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
  • 18 नवंबर: नामांकन पत्रों की जांच
  • 19 नवंबर: उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी
  • 20 नवंबर: नाम वापसी की अंतिम तिथि
  • 21 नवंबर: अंतिम सूची का प्रकाशन
  • 27 नवंबर: मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

2025-27 कार्यकाल के लिए होगा चुनाव

यह चुनाव निर्वाचन वर्ष 2025-27 के लिए आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों ने सोमवार को पुनः कार्यभार प्रभारी कार्यकारिणी को सौंप दिया है ताकि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

चुनाव को लेकर विवाद, कार्यकारिणी ने लिया नियंत्रण

सूत्रों के अनुसार, कुछ अधिवक्ताओं द्वारा निर्वाचन अधिकारियों की अनुमति के बिना अलग से चुनाव कराने का प्रयास किया जा रहा था। इससे स्थिति जटिल हो गई थी।
चुनाव समिति ने ऐसी परिस्थिति में निर्वाचन कराने में असमर्थता जताई, जिसके बाद संपूर्ण दस्तावेज़ और अधिकार कार्यकारिणी को वापस सौंप दिए गए।

अब संघ ही कराएगा चुनाव

अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ही पूरे चुनाव कार्यक्रम का संचालन करेगा और मतदान तय तिथि 27 नवंबर को ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here