बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव भुवन सिंह राज को उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासन ने उन्हें कर्तव्य में गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरतने का दोषी पाया है। आदेश जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।


त्रुटिपूर्ण जानकारी देने पर हुई कार्रवाई

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भुवन सिंह राज (मूल पद – सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र) को मार्च 2025 में विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना क्रमांक 556 के उत्तर में गलत और भ्रामक जानकारी देने का दोषी पाया गया था।
इस पर शासन ने 14 अगस्त 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब उन्होंने 21 अगस्त को दिया था।
हालांकि शासन ने उनके जवाब को असंतोषजनक और अमान्य माना और निलंबन की कार्रवाई का आदेश जारी किया।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रायपुर स्थित क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय निर्धारित किया गया है।


कार्यमुक्त और नया प्रभार सौंपा गया

विश्वविद्यालय ने शासन के आदेश के बाद 11 नवंबर को भुवन सिंह राज को कार्यमुक्त कर दिया।
कुलपति प्रो. वी.के. सारस्वत ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनीष कुमार साव को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
अब वे अस्थायी रूप से दोनों जिम्मेदारियां – परीक्षा और प्रशासन – संभालेंगे।

कुलपति ने कहा कि,

“विश्वविद्यालय में कार्य की पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


पुरानी भर्तियों पर खुल सकती हैं फाइलें

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पूर्व कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह के कार्यकाल में हुई स्व-वित्तीय भर्तियों से जुड़ी फाइलों को भी प्रभावित कर सकती है।
विश्वविद्यालय प्रशासन अब अशैक्षणिक पदों में हुई भर्तियों की जांच और मुख्यालय व अध्ययन केंद्रों के कर्मचारियों के रिकॉर्ड की समीक्षा करने की तैयारी में है।


अस्थायी व्यवस्था, स्थायी नियुक्ति तक जारी रहेगा प्रभार

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, शासन से स्थायी नियुक्ति होने तक डॉ. मनीष कुमार साव कुलसचिव का प्रभार संभालते रहेंगे।
कुलपति ने कहा कि,

“परीक्षा और प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए समन्वय के साथ जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here