युवाओं ने दिया एकता का संदेश,  मार्गों पर उमड़ा देशभक्ति का जोश

बिलासपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर में सोमवार को भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। तिफरा स्थित मां काली मंदिर परिसर से रैली की शुरुआत हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह शामिल हुए।


देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने मां काली के दर्शन कर रैली का शुभारंभ किया। युवाओं ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाते हुए पूरे शहर में एकता का संदेश दिया।
नेहरू चौक पर रैली का जोरदार स्वागत हुआ, जहां सैकड़ों छात्र 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शामिल हुए। नागरिकों ने फूलों और पुष्पवर्षा से रैली का अभिनंदन किया।


सबरी महाविद्यालय में हुआ समापन

यूनिटी मार्च गोलबाजार और चांटीडीह मार्ग से होते हुए सबरी महाविद्यालय पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया और महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत की एकता के शिल्पी थे, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोया। युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया।


एकता और स्वदेशी का संदेश

कार्यक्रम में ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बनाओ’ का संकल्प लिया गया। रैली में एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट, महिला समूहों, कॉलेज छात्रों और खेल संघों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here