बिलासपुर। सीता देवी स्कूल, नेवसा में 9वीं की छात्रा पूनम रजक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सरकारी शिक्षक रमेश साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 108 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। रतनपुर थाना क्षेत्र की इस घटना में मर्ग जांच और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट ने शिक्षक की भूमिका को उजागर कर दिया है।

स्कूल में अपमान, घर लौटकर फांसी लगाई

यह घटना 22 सितंबर की है। छात्रा पूनम रजक को स्कूल में शिक्षक रमेश साहू ने सबके सामने डांटा, दो थप्पड़ मारे और कक्षा से बाहर निकाल दिया। इससे आहत होकर छात्रा ने उसी दिन घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे।

थप्पड़ मारने और डांटने के सबूत मिले 

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, वहीं शिक्षा विभाग ने भी स्वतंत्र जांच की। सीसीटीवी फुटेज में रमेश साहू द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने और डांटने के दृश्य साफ दिखाई दिए। विभागीय कार्रवाई में जेडी कार्यालय ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

स्कूल का संचालन भी करता है आरोपी शिक्षक

रमेश साहू बिल्हा ब्लॉक के ग्राम कडरी स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ एलबी शिक्षक है, लेकिन वह हफ्ते में तीन दिन निजी रूप से सीता देवी स्कूल में बैठकर संचालन संभालता था। उसकी पत्नी अंजना साहू स्कूल की प्राचार्य है। छात्रों से अभद्रता और मारपीट की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here