जांजगीर-चांपा। जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो लड़कियों ने मिलकर दो बहनों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों आरोपियों ने न सिर्फ लात-घूंसों से हमला किया, बल्कि बाल खींचकर घसीटा और छाती पर लात तक मारी। इस दौरान आरोपी लड़कियों के परिजन और बॉयफ्रेंड भी मौके पर मौजूद थे। मारपीट में दोनों बहनों को गंभीर चोटें आई हैं।

भीड़ देखती रही, कोई रोकने नहीं आया

यह घटना चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स में हुई। मारपीट के बीच बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन बीच-बचाव करने की जगह लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुरानी रंजिश से शुरू हुआ विवाद

पीड़ित लड़की कविता, जो ग्राम सिवनी चिल्हासपारा की रहने वाली है, अपने माता-पिता और बहन प्रिया के साथ रहती है। वह मुकुंद मल्टीप्लेक्स में कैंटीन और टिकट काउंटर का काम संभालती है।

कविता ने पुलिस को बताया कि घटना 5 दिसंबर दोपहर 3 बजे की है, जब वह टिकट काउंटर पर थी। तभी मल्टीप्लेक्स की स्टाफ अंजलि और गिरजा वहां पहुंचीं और पुरानी रंजिश को लेकर उससे विवाद करने लगीं।

परिजन और बॉयफ्रेंड को बुलाकर किया हमला

बात बढ़ी तो अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड भोजराज को बुला लिया, जबकि गिरजा अपने माता-पिता और भाई को लेकर पहुंच गई। परिजन आने के बाद दोनों लड़कियां कविता को गालियां देने लगीं, और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।

कविता को लात-घूंसों से पीटा गया, बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया। इसी दौरान कविता ने मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आई अपनी बहन प्रिया को बुलाया। लेकिन जैसे ही प्रिया पहुंची, अंजलि और गिरजा ने उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में आरोपी लड़कियां छाती पर लात मारते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

हमले में कविता के दोनों हाथों में चोटें आईं, जबकि प्रिया के सीने पर गंभीर चोट लगी है।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद कविता ने चांपा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का भी परीक्षण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here