कोयला परिवहन को मजबूत बनाने रणनीति पर जोर, परियोजनाओं की समीक्षा

बिलासपुर। CMD-SECL हरीश दुहन और GM-SECR तरुण प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें CERL, CEWRL और SECL के परिचालन प्रदर्शन की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में IRCON के CMD हरी मोहन गुप्ता, RITES के CMD राहुल मिथल और IPRCL प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

बैठक में SECL की मौजूदा उपलब्धियों, रेल डिस्पैच क्षमता बढ़ाने की योजना और प्रमुख रेल परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। CERL और CEWRL परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा IRCON–RITES–IPRCL के बीच बेहतर तालमेल पर विशेष जोर दिया गया।

SECL और SECR ने दोहराया कि कोयला लॉजिस्टिक्स को तेज़, कुशल और निर्बाध बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रहेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि SECL ने नवंबर 2025 में 1,767 रेक लोडिंग कर इतिहास का सर्वोच्च मासिक प्रदर्शन दर्ज किया, जिसकी GM SECR ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here