संघर्ष समिति ने सीएम साय से मिलने का समय फिर मांगा
बिलासपुर। बिलासपुर में हवाई सुविधा और एयरपोर्ट विस्तार को लेकर चल रहे जन आंदोलन में नए सिरे से तेजी आ गई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के लिए समय मांगा है। समिति ने मुख्यमंत्री सचिवालय को व्हाट्सएप के माध्यम से पत्र भेजकर आग्रह किया है कि बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार और हवाई सेवाओं के मुद्दे पर प्रत्यक्ष चर्चा का अवसर दिया जाए।
पहले भी किया जा चुका है अनुरोध
समिति ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से भेंट संभव नहीं हो पाई। समिति का कहना है कि राज्य और केंद्र स्तर के लगभग सभी प्रमुख नेताओं से इस विषय पर चर्चा हो चुकी है, केवल मुख्यमंत्री से मुलाकात बाकी रह गई है।
दिल्ली से रायपुर तक रखी जा चुकी हैं मांगें
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दिसंबर के पहले पखवाड़े में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बिलासपुर में मुलाकात की थी। इसके अलावा दिल्ली जाकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी भेंट कर बिलासपुर में एयरपोर्ट और हवाई सुविधा विस्तार की मांगें रखी गईं।
विधानसभा में धर्मजीत सिंह ने उठाया मुद्दा
इधर, विधानसभा में छत्तीसगढ़ विजन–2047 पर चर्चा के दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य का संतुलित विकास तभी संभव है, जब रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर जैसे बड़े शहरों को भी समान महत्व दिया जाए।
विधायक धर्मजीत सिंह ने सवाल उठाया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 290 एकड़ जमीन के बदले राज्य सरकार को केवल 50 करोड़ रुपये देने हैं, फिर भी इस पर देरी क्यों हो रही है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2020 में इसी मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 27 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी, जिससे बिलासपुर एयरपोर्ट की शुरुआत संभव हो सकी।
महा धरना लगातार जारी
बिलासपुर में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना रविवार को भी जारी रहा। आंदोलन में बड़ी संख्या में नागरिकों और समिति सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक एयरपोर्ट विस्तार और बेहतर हवाई सुविधाओं की मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।













