बिलासपुर। रतनपुर–कोरबा नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दर्रीपारा बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई। इस दुर्घटना में बस सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस (CG 06 GY 8153) सुबह करीब 5:30 बजे दर्रीपारा बाईपास के पास पहुंची थी। इसी दौरान सड़क किनारे ब्रेकडाउन की स्थिति में खड़े ट्रेलर (CG 12 AW 3236) को बस चालक समय रहते नहीं देख पाया और तेज रफ्तार के कारण बस सीधे ट्रेलर में जा घुसी। उस वक्त बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे।

बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, यात्री फंसे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री सीटों के बीच फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में बस चालक के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार शिल्पा भगत और थाना प्रभारी भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों को पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र विश्वकर्मा, मंजय कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, राकेश कुमार सिंह और कु. सलोनी सिंह को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

कोहरा और कम दृश्यता बनी वजह

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा, कम दृश्यता और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here